Wednesday, 21 December 2016

रहस्यमई गाँव की सैर

रहस्यमई गाँव की सैर

आओ बच्चों ! आज तुम्हें हम एक रह्स्मयी गाँव घुमाने ले चलते हैं.क्या आपमें वह हिम्मत है जो इस रहस्यमई गाँव रोंगटे खड़ी कर देने वाली अजीबो – गरीब घटनाओं का सामना कर सके.तो चलिए चलते हैं  :———————-
भारत के एक राज्य तमिलनाडु के ‘धनुष कोडी” नामके एक गाँव कि ओर. यह गाँव रामेश्वरम से थोड़ी सी दूरी पर स्थित है. शाम  06 बजे के बाद लोगों का वहाँ जाना मना  है . कहा जाता है “धनुष कोडी” एक हँसता – खेलता गाँवव  था पर एक दिन समुद्र में सुनामी आ गई जिस कारण सारा गाँव तबाह हो गया और सभी गाँववाले मारे गये.  गाँव के खण्डहर भूतिया कहलाई जाने लगीं.कहा जाता है कि इस हादसे के बाद वहाँ अजीबों-गरीब हरकतें एवम् डरावनी आवाजें सुनाई देतीं हैं. जो भी शाम 06 बजे के बाद वहाँ गया वह वापस लौट कर नहीं आया. इन हादसों के बाद सरकार ने पर्यटकों का वहाँ आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया . लेकिन, पर्यटकों के लिए यह स्थान शाम 06 बजे  के पहले तक खुला रहता है. उसे बाद सबको “रामेश्वरम” वापस भेज दिया जाता है. क्या आप ! इस रहस्यमयी गाँव की रोमांचक यात्रा करना चाहते है ?
विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें या पढ़े .
तुषार सिंह
मोबाईल सं.97569986763
पुस्तक का नाम :- रहस्यमई भारत

No comments:

Post a Comment